The full form of PIN is Personal Identification Number AND Postal Index Number.
पिन का फुल फॉर्म पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर और पोस्टल इंडेक्स नंबर है।
PIN का फुल फॉर्म Personal Identification Number और Postal Index Number दोनों होता है । हिंदी में भी पिन (PIN) का फुल फॉर्म पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर और पोस्टल इंडेक्स नंबर होता है।
PIN शब्द का उपयोग बहोत से स्थानों पर होता है , जिसमे Personal Identification Number के लिए पिन (PIN) का अर्थ , 4 या 6 अंको की एक ऐसी विशेष संख्या जिसका उपयोग हम अपने एटीएम (ATM) , ऑनलाइन अकाउंट , या अन्य जगहों पे सुरक्षा के लिए करते हैं।
जबकि Postal Index Number के लिए पिन (PIN) का उपयोग भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस का इंडेक्स बनाने के लिए अर्थात उनको एक विशेष पहचान देने के लिए किया जाता है। पोस्ट ऑफिस के लिए प्रयोग होने वाले पिन जिसे पिनकोड भी कहते है , वह 6 अंकों का होता है।
PIN के विषय में जानकरी प्राप्त करने के लिए लोग PIN full form , pin ka full form , pin ki full form , pin ka full form kya hai , what is full form of pin in hindi और PIN क्या है , इत्यादि के विषय में सर्च करते हैं।