Home. > Education: > 10th Ke Baad Kya Kare
दोस्तों , आज का हमारा यह ब्लॉग उन विद्यार्थियों के लिए है जो 10 वीं की पढाई कर चुके हैं। ऐसे विद्यार्थियों के मन में अक्सर यह प्रश्न रहता है , की वे 10th ke baad kya kare , 10th ke baad konsa course kare , इत्यादि।
आज अगर आप ये ब्लॉग पढ़ रहे तो हो सकता है , की आप ने भी 10th की परीक्षा दे दी हो , और आगे अपने करियर के विषय में सोच रहे हैं , तो यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी हो सकता है , क्योंकि इस ब्लॉग में हमने विद्यार्थियों के लिए 10th के बाद क्या करना चाहिए इस विषय पर पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है , आप इस ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़े।
दोस्तों , हाईस्कूल (10th) की पढाई करने के बाद सभी विद्यार्थियों को अब अगले कक्षा 11th और 12th की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। इसके लिए आप हाईस्कूल की परीक्षा देने के बाद गर्मी किन छुट्टी का जो समय मिलता है उस दौरान हो 11th के पाठ्यक्रम को पढ़ सकता हैं।
ऐसा करने से आपको फायदा यह होगा की जब आपके विद्यालयों में नए सत्र से पढाई प्रारम्भ होगी तो आपको एक बार फिर से उस पाठ्यक्रम को पढ़ने का मौका मिल जायेगा।
10 वीं की पढाई के बाद जब विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट में जाते हैं तो उनके सामने सब्जेक्ट्स के चुनाव की भी चुनौती बनी रहती है। बहोत से विद्यार्थी इस असमंजस में पड़े रहते हैं की वे इंटरमीडिएट में किस विषय वर्ग से पढ़ें की उनके अच्छे मार्क्स आयें और उनका करियर भी अच्छा हो।
दोस्तों , इंटरमीडिएट (12th) में पढाई के लिए कुछ मुख्य विषय वर्ग (सब्जेक्ट्स) होते हैं , जैसे - साइंस , कला और कॉमर्स इत्यादि। अब विद्यार्थियों को इन्ही वर्गों में से किसी एक वर्ग से अपनी पढाई पूरी करनी होती है।
इन सब्जेक्ट्स का चयन करने का पूरा दायित्व स्वयं विद्यार्थी को ही होता है। जिस विद्यार्थी को जिस सब्जेक्ट्स के साथ पढाई करने में रूचि होती है वे उसका चयन करते हैं । इन सब्जेक्ट्स के चयन करने का महत्व अधिक इस लिए है क्योंकि आप जिस भी विषय वर्ग से आज अपनी पढई करना शुरू करेंगे आगे आपको उसी क्षेत्र में ओजगार भी प्राप्त होंगे।
दोस्तों इंटरमीडिएट में किसी भी सब्जेक्ट्स का चयन करने से पहले आपको डरने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि आप जिस भी सब्जेक्ट्स का चयन करेंगे वे सभी आपको शुरुवात से ही पढाये जाते रहे हैं ।
अब आपको यहाँ बस इतना ध्यान देना होता है की इन विषयों में से किसमे सबसे ज्यादा रूचि है और कौन सा सब्जेक्ट आपको अच्छे से समझ आता है।
आईये अब हम आपको इन विशेष विषय वर्गों और भविष्य में उनसे होने वाले लाभ के विषय में बताते है।
10th के बाद विज्ञान वर्ग से पढाई करना विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है। अभिभावकों की भी पहली पसंद विज्ञान वर्ग ही होता है , क्योंकि विज्ञान वर्ग में आज के समय में आगे चल के करियर के बहोत से विकल्प मौजूद हैं। यदि कोई विद्यार्थी विज्ञान वर्ग से पढाई करता है तो उसके सामने चिकित्सा , कंप्यूटर , इंजीनियरिंग , और आईटी (IT) के क्षेत्र में करियर बनाने का विकल्प मोजूद रहता है।
विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट करने वाले विद्यार्थियों को कौन - कौन से विषयों की पढाई करनी होती अब हम आपको इसके विषय में भी बताते हैं। विज्ञान वर्ग के अंतर्गत आने वाले विषय निम्नलिखित हैं -
विज्ञान वर्ग में आपके सामने इतने ज्यादा विकल्प मौजूद होते हैं की आप जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हों उस वर्ग का चयन कर सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं की विज्ञान वर्ग से पढाई करने के बाद भविष्य में अप किन किन क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों , यहाँ आज हम जिन भी रोजगार के विकल्पों के विषय में बताने जा रहे हैं , उनमे ऐसा नहीं है की आप 12th की पढाई करने के तुरंत बाद ही जॉब मिल जाएगी। हमारी कोशिश यह है की जब आप अपने करियर की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो , आपको अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करने की जानकरी हो।
आप जिस भी क्षेत्र को अपना लक्ष्य बना के अपने करियर की शुरुवात करेंगे 12th के बाद आपको उस रोजगार के क्षेत्र की विशेष रूप से स्नातक या इंजीनियरिंग की पढाई करनी होगी।विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कुछ रोजगार के विकल्प इस प्रकार हैं -
दोस्तों , आज के समय बहोत से ऐसे लोग हैं जो कला वर्ग को महत्त्व नहीं देते हैं , उन्हें लगता है की 12th की पढाई कला वर्ग से करने वाले विद्यार्थियों के पास रोजगार के ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं। कुछ लोग तो ये भी सोचते हैं की 12th की पढाई कला वर्ग से वे विद्यार्थी करते हैं जिनके 10th में कम मार्क्स आते हैं या जो कमजोर विद्यार्थी होते हैं।
परन्तु ऐसा नहीं है , कला वर्ग से 12th करने का अर्थ छात्रों को अपने देश और विदेशों की हिंदी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य , देश - विदेश का इतिहास , सामाजिक रहन सहन और प्राचीन सभ्यताओं आदि के विषय में जानकारी प्राप्त होती है ।
बहोत से लोगों को ऐसा भी लगता है की इन सब विषयों की जानकरी प्राप्त कर के कोई कौन सा रोजगार प्राप्त कर सकता है । परन्तु आज हम आपको बताएँगे की 12th में कला वर्ग से पढाई करने के क्या क्या फायदे हैं।
जब आप कला वर्ग से पढाई करते हैं तो आपको इसके अंतर्गत निम्नलिखित विषयों को पढ़ना होता है -
दोस्तों , कला वर्ग में जो विषय आपको पढाये जाते हैं उनका विस्तृत अध्यन करके आप देश की सबसे सम्मानित पदों जैसे - IAS और PCS की भी तैयारी कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त और भी रोजगार बहोत से सरकारी रोजगार की आप तैयारी कर सकते हैं।
कला वर्ग के विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं -