अगर आप ने वेबसाइट शब्द के बारे में सुना है, और आप ये जानना चाहते है, की वेबसाइट क्या है (What Is Website), तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
क्योकि आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की, वेबसाइट क्या है (Website Kya Hai), वेबसाइट की परिभाषा और वेबसाइट के प्रकार तो चलिए इन विषयों को समझते हैं।
दोस्तों वेबसाइट , इन्टरनेट का ही एक भाग है , आज के समय में लोग मोबाइल और कंप्यूटर में इन्टरनेट का उपयोग किसी न किसी कार्य के लिए अवश्य करते हैं , इन्टरनेट के उपयोग का मतलब है आप किसी वेबसाइट का उपयोग कर रहे है।
क्योकि जब आप अपने मोबाइल / कंप्यूटर को इन्टरनेट से कनेक्ट करते है , और गूगल , याहू , बिंग पे कोई जानकारी सर्च करते है , या अमेज़न (amazon) , फ्लिप्कार्ट (flipkart) से किसी प्रोडक्ट को खरीदते या प्राइज पता करते है तो उस समय आप गूगल याहू बिंग अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट का ही उपयोग कर रहे होते हैं ।
मोबाइल के बढ़ते उपयोग की वजह से अब इन वेबसाइट के एप्लीकेशन ( जिसे हम Apps भी कहते हैं ) हमारे मोबाइल में उपयोग किये जाने लगे हैं जिसके विषय में हम किसी और ब्लॉग में बात करेंगे ।
जब आप अपने मोबाइल / कंप्यूटर के ब्राउज़र में इन्टरनेट से जानकरी प्राप्त करने के लिए कुछ सर्च करते हैं तो ब्राउज़र उसे किसी सर्च इंजन का उपयोग करके हमारे सर्च से जुड़ी बहोत सी वेबसाइट के नाम और यूआरएल हमे दिखता है जिसपे हमारे आवश्यकता की जानकारियाँ उपलब्ध होती हैं ।
वेबसाइट, इन्टरनेट पर उपलब्ध एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से हम बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं, एक वेबसाइट बहुत से वेब पेज(Web Page) से मिल कर बनी होती है और ये सभी वेब पेज एक डोमेन नाम(Domain Name) के माध्यम से एक दुसरे से जुड़े होते है। इस प्रकार से अगर हम वेबसाइट की परिभाषा देना चाहें तो वह कुछ इस प्रकार होगी -
जब बहुत से वेब पेज के समूह को , किसी डोमेन नाम के माध्यम से एक दुसरे जोड़ दिया जाता है , तो उन वेब पेजों के समूह को वेबसाइट कहते हैं ।
वेबसाइट क्या है , इस विषय में आप ने अब तक जितना पढ़ा उसमें से कुछ शब्दों (जैसे - डोमेन नाम , वेब पेज ) को भी शायद आप पहली बार ही सुन रहे होंगे इस लिए हो सकता है की आप वेबसाइट क्या है ये आप समझ ना पाए हो ,
इसका करण यह है, की अब तक हमने आपको वेबसाइट क्या है, इसका जवाब तकनिकी भाषा(Technical Language) में दिया है , जिसे जानना भी आपके लिए आवश्यक है , आईये अब इसे आसान तरीके से समझते है।
सबसे पहली बात की अभी आप ये जानकारी (website kya hai) जहाँ पढ़ रहे हैं यह एक वेब पेज है, और यह वेब पेज एक डोमेन नाम mvhindipoint.com से जुड़ा हुआ है, और इसी तरह की अन्य जानकारियाँ देने वाले बहोत से वेब पेज इस डोमेन नाम से जुड़े हुए हैं।
इस प्रकार से mvhindipoint.com डोमेन नाम को एक वेबसाइट कहा जायेगा । यह हमारी वेबसाइट है जो आपको जानकारियाँ देने के लिए बनायीं गयी है , इसी प्रकार से बहोत से स्कूल, अस्पताल और कंपनियाँ अपनी आवश्यकता और लोगो तक अपनी जानकारी पहुँचाने के लिए वेबसाइट (Website) बनवाती हैं।
दोस्तों , वेबसाइट हमे जानकारियाँ प्रदान करने के लिए होती हैं परन्तु अगर हम वेबसाइट के प्रकार की बात करें तो वेबसाइट के प्रकार जानने के दो मुख्य आधार है -
वेब पेज के आधार पे :- वेब पेज के आधार पे वेबसाइट कुछ इस प्रकार की होती हैं ।
ऐसी वेबसाइट जिसके वेब पेज पर जो जानकारी हमें मिलती है , वो हर समय एक जैसी ही रहती हैं ,ये जानकारियाँ किसी भी उपयोगकर्ता के लिए किसी भी समय एक जैसी ही होती हैं। वेबसाइट को रीलोड करने या बंद करने के बाद फिर से खोलने पर उसपर दिखाई जा रही जानकारी ( Content ) में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।
स्टैटिक वेबसाइट के कंटेंट लम्बे समय तक एक जैसी ही रहती हैं , इस तरह की वेबसाइट पे उपलब्ध जानकारियों में परिवर्तन तब तक नहीं होता है , जब तक की उस वेबसाइट को बनाने वाले डेवलपर ( Developer ) द्वारा इसको नहीं बदला जाता है । जैसे - किसी वेबसाइट में उपलब्ध About Us , Connact Us या Portfolio के पेज ।
ऐसी वेबसाइट जिसके वेब पेज पर उपलब्ध जानकारियाँ हमेशा एक जैसी नहीं रहती है , इन वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियों को यूजर की आवश्यकता के अनुसार , यूजर द्वारा या वेबसाइट के एडमिन (Admin) द्वरा किसी भी समय बदला जा सकता है । जिसके लिए डेवलपर की आवश्यकता नहीं पड़ती है । जैसे - Social Media , E- commerce या Blog
उन वेबसाइट पे उपलब्ध जानकारी के आधार पे :-
ऐसी वेबसाइट जिसके माध्यम से हमे अपने आस - पास , अपने शहर और देशा दुनिया की खबरें प्राप्त होती है , इन वेबसाइट हर समय नयी ख़बरें मिलती रहती हैं ।
ऐसी वेबसाइट जिसके माध्यम से स्कूल , कॉलेज और सरकारी संस्थाए विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है और उनके पंजीकरण , परिणाम और अन्य जानकरियों को उन तक पहुंचती हैं ।
ऐसी वेबसाइट जिसके माध्यम से लोग एक दुसरे से संपर्क बना सकते हैं और अपने सम्पर्क के लोगों के साथ जानकारियाँ शेयर (Share) करते हैं ।