Home. > Make-money: > Online Paisa Kaise Kamae
दोस्तों , आज अगर आप घर पे खाली बैठे हैं और किसी कारणवश आप घर से दूर जाके नैकरी नहीं कर सकते हैं , तो आपके भी मन में ये विचार आता होगा की आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online paise kaise kamaye) या ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका (online paisa kamane ka tarika) क्या हो सकता है।
आज का समय पहले जैसा नहीं रहा , अब अगर आज के समय में महंगाई बढ़ी है तो रोजगार के साधन भी बढे है। नए - नए व्यवसाय भी खुलने लगे हैं। जिससे लोगों को सुविधाए भी मिल रही है , और पैसे कमाने के अवसर भी मिल रहे हैं।
दोस्तों , आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की आप ghar baithe paise kaise kamaye या ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इत्यादि के विषय में।
जब से इन्टरनेट का प्रचलन बढ़ा है , अर्थात इन्टरनेट के उपयोगकर्ता बढे हैं , तब से इन्टरनेट के माध्यम से भी पैसे कमाने के अवसर बढ़ गए हैं। जैसे - आप जानते ही हैं की लोग कैसे यूट्यूब Youtube पे विडियो बना के भी पैसे कमा रहे हैं।
यह ऑनलाइन पैसा कमाने का ही एक उदाहरण है । यदि आप नही जानते की यूट्यूब Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं तो हम इसके भी विषय में आपको जानकारी देंगे। जिससे की आप भी youtube से पैसे कमा सकें।
Youtube की तरह ही और भी बहोत से ऐसे ऑनलाइन माध्यम हैं जिनसे हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं , तो आपको बहोत ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। और इसके लिए आपको बहोत अधिक पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है।
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है , इन्टरनेट जो की आज के समय में लगभग हार जगह उपलब्ध है। दूसरी आवश्यक वस्तु है , मोबाइल (स्मार्टफोन) या कंप्यूटर परन्तु इसमें भी मोबाइल तो लगभग हर घर में उपलब्ध है ।
परन्तु , कंप्यूटर की कीमत अधिक होने के कारण ये सबके पास नहीं उपलब्ध होता है। लेकिन आपको इसके लिए भी ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है , क्योकि हम जिन ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको बताएँगे उन्हें आप आपने मोबाइल से भी उपयोग कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप किसी जॉब के लिए सर्च करते हो तो वहाँ आपको कंपनियाँ बिना किसी योग्यता या डिग्री के आपको नोकरी नहीं देती हैं। परन्तु ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास किसी भी बड़ी डिग्री या योग्यता का होना बहोत ज्यादा आवश्यक नहीं होता है।
आज हम आपको जिन ऑनलाइन पैसे कमाने वाले तरीके के विषय में बता रहे है उनमे से कुछ तरीको के लिए किसी भी योग्यता या स्किल की आवश्यकता नहीं होती है , परन्तु कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनके लिए कुछ स्किल होना आवश्यक है। परन्तु इन्हें भी सीखना बहोत कठिन नहीं है आप इसे सिर्फ youtube से भी सिख सकते हैं।
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में सबसे प्रचलित और आसान तरीका है , youtube यूट्यूब। यदि आपके पास किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी है , तो उसे आप youtube पे आपना एक चैनल बना सकते हैं और उस चैनल के अंतर्गत अपनी जानकारियों की विडियो बना के अपलोड कर सकते हैं।
जैसे आप को किसी विषय ( जैसे - गणित , अंग्रेजी , विज्ञान इत्यादि) की अच्छी जानकारी है तो आप उससे सम्बंधित विडियो बना सकते हो । या यदि आप को यात्रा करना पसंद है और आप अक्सर कही ना कहीं घुमने जाते रहते हैं तो आप उस यात्रा और स्थान से सम्बन्धित विडियो भी बना सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आपके पास किसी भी तरह की टेक्निकल (टीवी , फ्रिज , कूलर इत्यादि को बनाने से सम्बन्धित) जानकारी है , या रोचक स्थानों , महत्वपूर्ण घटनावों से भी सम्बंधित जानकारी हो तो उसे भी youtube पे अपलोड कर सकते हैं।
आपके द्वारा youtube पे अपलोड किये गए विडियो जब लोगो के लिए उपयोगी होते है तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा देखा जाता है । और आप youtube से अच्छा पैसा कमा सकते है।
दोस्तों , जैसे आप youtube पे उपयोगी विडियो के माध्यम से जानकारी दे के पैसे कमा सकते हैं वैसे ही आप ब्लॉगिंग के माध्यम से भी लोगों को उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकरियां दे के पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको वर्डप्रेस या ब्लॉगर पे अपनी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनानी होगी , और उस वेबसाइट के माध्यम से आप नयी - नयी जानकरियों को लोगो तक पहुंचा सकते हो। वेबसाइट पे आपके द्वारा दी गयी जानकारियों को लोग गूगल पे सर्च करते हैं ।
जब गूगल सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट आने लगती है और लोग आपकी वेबसाइट पे आ के जानकरियां पढ़ते हैं तो आप अपनी वेबसाइट पे गूगल की मदद से विज्ञापन दिखा के पैसे कमा सकते हैं ।
ब्लॉगिंग में बहोत ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने की वजह से आपको आपनी वेबसाइट का SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन) भी करना होता है। जिसके विषय में आप सिर्फ youtube से विडियो टुटोरिअल देख के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों , आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन तो होता ही है। और आज के समय में स्मार्टफोन में भी अच्छे फोटो लिए जा सकते हैं। आप इस स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करके अच्छे और सुन्दर फोटो लेकर उसे ऑनलाइन बेच के पैसे कमा सकते हो।
बहोत से बड़े - बड़े व्यवसाय , मार्केटिंग एजंसी , और न्यूज़ चैनल को बहोत से फोटो की आवश्यकता होती है । कॉपीराइट से बचने के लिए ये कंपनीज और न्यूज़ चैनल्स ऑनलाइन फोटो को खरीदती हैं।
आज के समय में इन्टरनेट पे बहोत सी ऎसी वेबसाइट (जैसे - Shutterstock , Adobe Stock , Envato इत्यादि) है जो आपके इमेज को अपने वेबसाइट पे दिखाती है। और जब लोगो को आपकी फोटो पसंद आती है और वे उसे खरीदते है तो , ये वेबसाइट आपको आपके फोटो के पैसे देती हैं।
दोस्तों , फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई छोटी या बड़ी स्किल होनी आवश्यक है। जैसे यदि आपको ग्राफिक्स डिजाइनिंग आती है , तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पे इसासे जुड़ी सर्विस दे के पैसे कमा सकते है।
इसके अतिरिक्त आप कंटेंट राइटिंग , मोबाइल एप्प और वेबसाइट डेवलपमेंट , विडियो एडिटिंग , और डिजिटल मार्केटिंग जैसी सर्विसेज भी दे सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन फ्रीलांसिंग सर्विस प्रोवाइडर वेबसाइट (जैसे - Freelancer.com , Upwork , Fiverr , Flexjobs इत्यादि) पे अपने स्किल से सम्बन्धित एक प्रोफाइल बनानी होती है। जिसके बाद आपको आपकी स्किल से जुड़े काम दिखने लगते है और आप उनमे से किसी भी काम को पूरा करके उनसे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपके पास किसी भी विषय (जैसे - गणित , अंग्रेजी , विज्ञान इत्यादी) की अच्छी जानकारी है तो आप उसकी ऑनलाइन कोचिंग दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपने विषय से जुड़ी जानकारी की विडियो रिकॉर्ड करनी होती है। और उसे अपने अनुसार किसी भी प्लेटफ़ॉर्म (जैसे - Youtube , Doubtnut , Udemy इत्यादि) पे अपलोड करनी होती है।
इन प्लेटफ़ॉर्म पे जिनपे आप अपनी एजुकेशनल विडियो को अपलोड करते है उनमे से कुछ तो स्टूडेंट्स से पढाई के लिए फीस लेती है और कुछ विडियो के विच में विज्ञापन चला के पैसे कमाती है और इस प्रकार हुयी कमाई का कुछ हिस्सा स्वयं रखती हैं और शेष आपको देती है।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऐसे लोगो को अपने व्यवसाय से जोडती है। जिनके पास बहोत ज्यादा ट्रैफिक वाली कोई वेबसाइट हो (अर्थात ऐसी वेबसाइट जिसपे ज्यादा लोग विजिट करते हों) या ज्यादा देखे जाने वाला कोई youtube चैनल हो , या फिर कोई ऐसा सोशल मीडिया प्रोफाइल या पेज हो जिसपे अधिक से अधिक लोग जुड़े हों ।
यदि आपके पास ऐसा कोई प्लेटफॉर्म हो जहाँ ज्यादा से ज्यदा लोगो की पहुँच हो तो आप भी इन कंपनीज के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर इनकी प्रोडक्ट को बेचने में मदद कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।