Home. > Technology: > Cpu Kya Hai
CPU Ka Full Form In Hindi , आज हम इसी तरह के सवालों के बारे में बात करेंगे , हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की cpu kya hai और सी० पी० यु० का पूरा नाम क्या है (cpu ka pura naam kya hai ) या cpu ka full form क्या है ∣
दोस्तों , आज के समय में हम अपने बहोत से महत्वपूर्ण कार्यों को कंप्यूटर की मदद से करते हैं ∣ क्योंकि कंप्यूटर हमारे कार्यों को बेहद तेज गति से और बिना किसी गलती के करता है ∣ परन्तु क्या आपने कभी ये सोचा है की कंप्यूटर हमारे कार्यों को इतनी तेज गति से और और इतनी शुद्धता से कैसे कर पता है ∣
आज हम अपने इस ब्लॉग में कंप्यूटर के ऐसे ही एक बेहद महत्वपूर्ण भाग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं , दोस्तों कंप्यूटर के इस बेहद महत्वपूर्ण भाग को CPU कहते हैं ∣ CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं ∣
ऐसा इस लिए क्योकि जिस प्रकार हमारे शरीर में किसी हिस्से को चोट लगती है या हम अपनी आंख से कुछ देखते या कानों से कुछ सुनते हैं तो उसकी सुचना सबसे पहले हमारे दिमाग को मिलती है फिर उस सुचना के आधार पर हमारा शारीर कोई कार्य करता है , ठीक इसी प्रकार से CPU भी कंप्यूटर में हमारे दिमाग की तरह कार्य करता है ∣
जब भी बात कंप्यूटर की होती है तो , अधिकांश लोग ऐसे है जो कंप्यूटर के विषय में तो जानते हैं परन्तु CPU क्या है , सी ० पी ० यू ० का फुल फॉर्म (CPU ka full form) क्या है , इन सब के विषय में नहीं जानते है ∣
क्या आपको लगता है की कंप्यूटर के साथ आने वाला ब्लैक कलर बॉक्स जिसमे हम अपने USB केबल को या PenDrive को लगते है उसे ही cpu कहते है ? तो , ऐसा नहीं है , आईये हम आपको बताते है की Cpu क्या है ∣
कंप्यूटर के साथ आने वाले ब्लैक कलर के बॉक्स को कैबिनेट बॉक्स कहते हैं जिसके अन्दर ही कंप्यूटर के सभी महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं ∣ कैबिनेट बॉक्स के अंदर ही मदरबोर्ड पे CPU लगा होता है ∣ CPU को माइक्रो प्रोसेसर या प्रोसेसर भी कहते है ∣
CPU कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस से यूजर का डाटा लेके उसे प्रोसेस करने के बाद आउटपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर को रिजल्ट देता है ∣ अर्थात , कंप्यूटर के डाटा को प्रोसेस करने का काम CPU द्वारा किया जाता है ∣
CPU को अच्छे से समझने के लिए हमें CPU के फुल फॉर्म (cpu ki ful form) को जानना भी आवश्यक है , तो आईये जानते है की CPU KI Full Form क्या है
CPU = Central Processing Unit
आईये अब हम जानते हैं cpu full form in hindi अर्थात हिंदी में cpu का फुल फॉर्म क्या होगा -
सी० पी० यू० = सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
CPU के फुल फॉर्म (cpu ka ful form) और CPU क्या है पढने से हमें उम्मीद है की आपको कुछ हद तक ये तो पता चल ही गया होगा की cpu कैसे काम करता है (cpu kaise kaam karta hai ) , cpu के कार्य को हम आगे और विस्तार से समझेंगे लेकिन उससे पहले हम CPU के कितने भाग होते हैं (Parts Of CPU In Hindi) उनको जान लेते हैं ∣
CPU के भागों को cpu के कार्य के आधार पर बाँटा गया है , cpu के मुख्यत 3 भाग होते हैं -
ALU को अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट कहते हैं ∣ CPU का यह भाग कंप्यूटर में होने वाली किसी भी प्रकार की गणितिय और तार्किक गणनाओं को करता है ∣ गणितिय गणना का अर्थ है कंप्यूटर में होने वे गणनाएँ जिनमे जोड़ , घटाना , गुणा , भाग जैसी संक्रियाएं होती हैं ∣
लॉजिकल गणनायें जिसमे तर्क पूर्ण गणना होती हैं जैसे जिसमे कोई तुलना या किसी डाटा का चयन करना हो ऐसी गणनाएँ लॉजिकल गणनायें होती है ∣
CU को कंट्रोल यूनिट कहते हैं ∣ CPU का यह भाग भी बेहद महत्वपूर्ण होता है इस भाग में CPU को प्राप्त होने वाले इनपुट डाटा और प्रोसेस के बाद प्राप्त आउटपुट डाटा का प्रबंध किया जाता है ∣ CU ये सुनिश्चित करता है की इस डाटा को प्रोसेस करना है और किसे आउटपुट के रूप में दिखाना है या किस डाटा को मेमोरी में सेव करना है ∣
MU को मेमोरी यूनिट कहते हैं , इस यूनिट में कंप्यूटर को प्राप्त होने वाले डाटा और निर्देशों को स्टोर किया जाता है ∣ इस यूनिट में ही यूजर से प्राप्त डाटा और उस डाटा को कैसे प्रोसेस करना है उसके निर्देशों को पहले स्टोर किया जाता है जिसका उपयोग करके अन्य इकाइयाँ अपना कार्य करती है और प्राप्त परिणामो को स्टोर करती हैं ∣
कंप्यूटर में CPU एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ∣ यह कंप्यूटर का एक बेहद महत्वपूर्ण भाग है ∣ कंप्यूटर में होने वाले किसी कार्य को बिना CPU के नहीं किया जा सकता है ∣
जब भी कंप्यूटर में यूजर द्वारा किसी इनपुट डिवाइस (जैसे - किबोर्ड , माउस , माइक्रोफ़ोन इत्यदि) के माध्यम से कोई डाटा इनपुट किया जाता है , तो उस डाटा को CPU में लगे ALU और CU द्वारा यूजर से प्राप्त निर्देशों के आधार पे उसका प्रोसेस किया जाता है ∣
ALU और CU के द्वारा डाटा प्रोसेस करने के दौरान यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है जिसका उपयोग करके ही डाटा को प्रोसेस किया जाता है ∣