दोस्तों , आज का हमारा यह ब्लॉग सर्च इंजन के विषय में है , आज हम आपको बताएँगे की सर्च इंजन क्या है (search engine kya hai) , सर्च इंजन के उदाहरण (example of search engine) और पहला सर्च इंजन कौन सा था (first search engine) इत्यादि के विषय में।
दोस्तों , क्या आप जानते हैं 1990 से पहले जब इन्टरनेट नहीं था , तब यदि किसी को कोई जानकारी प्राप्त करनी होती थी तो , उनके पास जानकारी प्राप्त करने के बेहद कम संसाधन हुआ करते थे। बहोत से लोगों को तो संसाधनों के आभाव में जानकारी भी प्राप्त नहीं हो पाती थी।
परन्तु आज का समय इन्टरनेट का है आप सभी जानते है की आज अगर हमें किसी विषय में जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इन्टरनेट का उपयोग करते हैं। परन्तु इन्टरनेट से किसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हम सर्च इंजन का ही उपयोग करते है यह बात शायद आपको पता नहीं होगी और ऐसे बहोत से लोग हैं जिन्हें नहीं पता होती है।
जब इन्टरनेट पे सूचना को प्राप्त करने के लिए आप अपने ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में कुछ लिखते हैं , तो आपके द्वारा लिखे गए शब्दों को एक कीवर्ड के रूप में लिया जाता है। और इन कीवर्ड से सम्बंधित सुचना जो आपके सामने प्रदर्शित होती है उसे दिखाने का कार्य सर्च इंजन द्वारा किया जाता है।
सर्च इंजन ही आपके द्वारा ब्राउज़र में लिखे गए शब्दों को एक कीवर्ड के रूप में लेते है और उस कीवर्ड से जुड़ी इन्टरनेट पे उपलब्ध सुचना को आपके सामने प्रदर्शित करते हैं। जो की आपको ब्राउज़र में दिखता है जहाँ आपने सर्च किया था।
आज के समय में आपने देखा होगा या फिर आपने स्वयं भी किसी जानकारी को इन्टरनेट से प्राप्त करने के लिए गूगल पर सर्च किया होगा और गूगल द्वारा आपके सर्च के अनुसार परिणाम दिखाए गए होंगे।
दोस्तों यहाँ हम आपको बता देना चाहते हैं की गूगल एक लोकप्रिय सर्च इंजन है , जिसका पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। गूगल एक सर्च इंजन होने के साथ ही साथ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बहोत बड़ी कंपनी है। गूगल की तरह ही और भी बहोत से सर्च इंजन है जैसे - Yahoo , Bing , Yandex इत्यादि।
अभी तक आपको जो जानकारी हमने दी उससे आप ये तो जान ही गए होंगे की सर्च इंजन क्या होते हैं (what is search engine) , अब हम आपको बताएँगे की आखिर ये सर्च इंजन कैसे काम करते हैं (how search engine work) और हमे हमारे सर्च रिजल्ट को इन्टरनेट से हम तक कैसे पहुंचाते हैं।
सर्च इंजन एक प्रकार के वेब आधारित प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होते हैं , जिनकी संरचना बेहद जटिल होती है। ये सर्च इंजन इन्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों से जानकरियाँ जुटाते हैं और उसे अपने सर्वर पे स्टोर करते हैं।
जब कोई व्यक्ति इन्टरनेट से किसी में जानकारी प्राप्त करने के लिए इन सर्च इंजन पे सर्च करता है तो ये सर्च इंजन उस व्यक्ति द्वारा लिखी गयी जानकरी को एक कीवर्ड (Keyword ) के रूप में लेते हैं और उस कीवर्ड से जुड़ी जानकारी को अपने पे सर्वर पे स्टोर डाटा में सर्च करता है जिसके बाद सबसे सटीक जानकरियों को उसके सामने प्रदर्शित करता है।
सर्च इंजन के कार्य करने के तीन महत्वपूर्ण चरण होते हैं -
सभी सर्च इंजन इन्टरनेट पे उपलब्ध सभी वेबसाइटों से जानकरियाँ जुटाते हैं , जिसके लिए सर्च इंजन अपने क्रालर (Crawler) जिसे बोट (Bot) भी कहते है , का उपयोग करते हैं , ये क्रालर एक तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम ही होते हैं। क्रालर इन्टरनेट पे एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट पे आते जाते रहते हैं और उन वेबसाइटों की जानकारियाँ स्टोर करते हैं।
क्रालर द्वारा जुटाई गयी जानकारियों को सर्च इंजन द्वारा अपने सर्वर के डाटाबेस में सूचीबद्ध तरीके से स्टोर किया जाता है। जिसे सर्च इंजन की इंडेक्सिंग कहते हैं।
सर्च इंजन का सबसे मुख्य कार्य यूजर को उसके सर्च के आधार पर सबसे सटीक और सही जानकारी प्रदर्शित करना , जो की यूजर के लिए उपयोगी हो।
जैसे - जैसे इन्टरनेट की लोकप्रियता बढती गयी वैसे ही इससे जुड़े अन्य तकनीकों का भी तेजी से विकास हुआ। इसी कड़ी में सर्च इंजन भी एक महत्वपूर्ण तकनीक के रूप में उभरा और बहोत से सर्च इंजन तेजी से पुरे इन्टरनेट की दुनियाँ में छा गए।
जिनमे कुछ सर्च इंजन जो बहोत प्रचलित हुए उनके विषय में हम आपको जानकारी दे रहें हैं।
प्रमुख सर्च इंजन के विषय में जानकारियाँ निम्नलिखित हैं -
गूगल दुनियाँ का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है , गूगल की शुरुवात लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने 1996 में किया था। जब पहली बार लैरी और ब्रिन ने सर्च इंजन का निर्माण किया तो तो इसका नाम बैकरब (Backrub) दिया था । जिसे जल्द ही बदलकर Google (गूगल) कर दिया गया था।
Google की तरह ही Yahoo भी एक सर्च इंजन है , जो इन्टरनेट से हमारे लिए आवश्यक जानकारियों को हमारे सामने प्रदर्शित करता है। Yahoo की शुरुआत एक "जैरी एंड डेविड्स गॉइड टू द वर्ल्ड वाइड वेब " नामक वेबसाइट के तौर पे हुयी थी जिसे डेविड फिलो और जैरी यांग नामक दो पीएचडी के छात्रों ने 1994 में बनाया था।
Google और Yahoo की ही तरह Bing भी एक प्रसिद्ध सर्च इंजन है। Bing वर्तमान समय में गूगल के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले सर्च इंजन की लिस्ट में दुसरे नंबर पर है। Bing सर्च इंजन का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन द्वारा 2009 में किया गया था।