Home. > Education: > Kriya Ki Paribhasha
दोस्तों , आज इस ब्लॉग के मध्यम से हम क्रिया किसे कहते हैं (kriya kise kahate hain) , क्रिया की परिभाषा (kriya ki paribhasha) , एवं क्रिया के भेद (kriya ke bhed) इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
क्रिया किसी वाक्य में प्रयोग किये जाने वाले ऐसे शब्द होते हैं , जिससे उस वाक्य में किसी कार्य के किये जाने का पता चलता है। जैसे -
किसी वाक्य में प्रयोग होने वाले ऐसे शब्द जो किसी कार्य के करने या होने का बोध कराते हैं , उसे क्रिया कहते हैं।
अर्थात , क्रिया शब्द का अर्थ है कार्य का होना , जो किसी वाक्य में किये गए कार्य को दर्शाने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।
क्रिया किसे कहते हैं और क्रिया की परिभाषा को अच्छे से समझने के लिए क्रिया के प्रयोग वाले उदाहरण बेहद महत्वपूर्ण होते हैं । इस लिए अब हम आपको क्रिया के कुछ उदाहरण दे रहे हैं जिनसे आपको क्रिया को समझने में मदद मिलेगी ।
किसी वाक्य में क्रिया की पहचान करना बेहद सरल होता है । इसके लिए हम देखेंगे की वाक्य में क्रिया शब्द के अंत में ता है , ती है , ते है इत्यादि और कुछ क्रिया शब्दों के बाद रहा है , रही है , रहे हैं आदि शब्द आते है जिनसे क्रिया की पहचान होती है।
क्रिया को विस्तृत रूप में समझने के लिए आवश्यक है की हम क्रिया के भेद के बिषय में भी जानें । आगे हम क्रिया के भेद और उदाहरण को बताने जा रहे है । दोस्तों , क्रिया के दो भेद होते हैं -
दोस्तों , अब हम जानेंगे की सकर्मक क्रिया किसे कहते हैं (sakarmak kriya kise kahate hain) ।
ऐसे क्रिया शब्द जिनका प्रभाव कर्ता पर न होकर सीधे कर्म पर पड़ता है ,उन क्रिया शब्दों को सकर्मक क्रिया कहते हैं।
अब हम सकर्मक क्रिया के 10 उदहारण को देखेंगे , जो की इस प्रकार है -
सकर्मक क्रिया के दो भेद होते हैं -
जब किसी वाक्य में क्रिया के साथ केवल एक कर्म ही आता है , उस क्रिया को एक कर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे - अनीता किताब पढ़ रही है।
जब किसी वाक्य में क्रिया के साथ दो कर्म प्रयुक्त होते हैं , उन क्रिया शब्दों को द्विकर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे - अजय बच्चों को अंग्रेजी पढाता है।
दोस्तों , अब हम जानेंगे की अकर्मक क्रिया किसे कहते हैं (akarmak kriya kise kahate hain)।
ऐसे क्रिया शब्द जिनका प्रभाव कर्ता पर पड़ता है। अर्थात जिन वाक्यों में कर्म नहीं होता है , उन क्रिया शब्दों को अकर्मक क्रिया कहते हैं ।
आईये अब हम अकर्मक क्रिया के 10 उदाहरण को देखते हैं । जो इस प्रकार है -