Home. > Technology: > Password In Hindi
आज के समय में पासवर्ड (Password) शब्द सुरक्षा के नजरिये से एक महत्वपूर्ण शब्द है । हम प्रतिदिन ना जाने कितनी बार पासवर्ड शब्द का उपयोग भी करते है , पासवर्ड अंग्रेजी का शब्द है ।
परन्तु , क्या आपने कभी सोचा है की ये पासवर्ड शब्द अगर अंग्रेजी का शब्द है, तो इसे हिंदी में क्या कहा जाता है (password in hindi), मेरे कहने का अर्थ है , पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ?(password ko hindi mein kya kahate hain) आईये हम आपको बताते है ।
दोस्तों , पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द या गुप्त शब्द कहते हैं । पासवर्ड को कई स्थानों पर संकेत के रूप में भी उपयोग किया जाता है इसलिये इसे "सांकेतिक शब्द" भी कहते हैं ।
दोस्तों , पासवर्ड का उपयोग बेहद लम्बे समय से होता चला आ रहा है , परन्तु पुराने समय में इसका स्वरुप आज से अलग हुआ करता था । आप ने सुना होगा की राजा - महाराजाओं के समय में दरबार और सभाओं में प्रवेश प्राप्त करने के लिए वहाँ के पहरेदारों को कुछ गुप्त शब्द बताना होता था । जिससे सही व्यक्ति के पहचान हो सके ।
पासवर्ड दो शब्दों पास (Pass) + वर्ड (Word) से मिल कर बना है , पास (Pass) का अर्थ होता है अनुमति और वर्ड (Word) का अर्थ होता है शब्द अर्थात इन दोनों शब्दों से पता चलता है की पासवर्ड एक अनुमति प्राप्त करने वाला शब्द है ।
क्या आपको पता है "वर्ल्ड पासवर्ड डे " कब मनाया जाता है , शायद आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा , परंतु दोस्तों ये सच है की विश्व भर में हर वर्ष मई माह के पहले सप्ताह के पहले गुरूवार (Thursday) को विश्व पासवर्ड दिवस मनाया जाता है ।
सन 2013 से इसकी शुरुआत हुयी , जिसका उद्देश्य लोगों को पासवर्ड का सही तरीके से उपयोग करने और अपने डाटा (Data) और निजता (Privacy) को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है ।
OTP का फुल फॉर्म One Time Password है , अब अगर आप ये सोच रहे हैं की , OTP क्या है ? , तो आईये हम आपको बताते है की ओटीपी क्या है ।
दोस्तों , जैसा की आप देख सकते है की OTP के फुल फॉर्म से ही पता चलता है की यह एक प्रकार का पासवर्ड है , परन्तु इस पासवर्ड की विशेषता यह है की यह पासवर्ड बस कुछ निश्चित समय के लिए ही मानी होता है ।
OTP (ओटीपी) का उपयोग आज के समय में वेरिफिकेशन (verification) अर्थात , पुष्टि करने के लिए किया जाता है |
किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते समय , मोबाइल और कंप्यूटर में रखे डाटा को सुरक्षित रखने के लिए लॉक करने में , ऑफिस और मकान में प्रवेश करने के लिए हम पासवर्ड का उपयोग करते हैं । इसी प्रकार और भी बहोत से महत्वपूर्ण स्थानों पर जहाँ हमे सुरक्षा की आवश्यकता होती है , वहाँ पासवर्ड का उपयोग किया जाता है ।
पासवर्ड का उपयोग हमारे डाटा के सुरक्षा के लिए होता है , इसलिये यह आवश्यक हो जाता है की हमारा पासवर्ड इतना मजबूत होना चाहिए जिसे कोई भी आसानी से अनुमान ना लगा सके । बहोत सी बड़ी कंपनियों के द्वारा सर्वे में पाया गया की कुछ लोग इतना कमजोर पासवर्ड का उपयोग करते हैं , जिसका अनुमान लगाना बेहद आसान है।
कुछ ऐसे ही असुरक्षित पासवर्ड जिसका लोग ज्यदा प्रयोग करते है , इस प्रकार हैं - (123456 , password , 0000000 , 88888888 , abcd1234 ) या कुछ लोग अपने नाम या मोबाइल नंबर को ही पासवर्ड के रूप में उपयोग करते हैं , जिसका अनुमान उनके प्रोफाइल को देख कर आसानी से लगाया जा सकता है । इस लिए आज हम आपको बताएँगे की सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनायें ( Strong Password Kaise Banaye ) ।
सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए आवश्यक है की -
(1) पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का बनायें ।
(2) पासवर्ड में अंग्रेजी के कुछ कैपिटल लेटर ( A , B , C , ......) का प्रयोग करें ।
(3) पासवर्ड में अंग्रेजी के कुछ स्माल लेटर ( a , b , c ,......) का प्रयोग करें ।
(4) पासवर्ड में कम से कम एक या दो स्पेशल कैरेक्टर (@ , , # , $ , / , % , * , ........) का प्रयोग अवश्य करें ।
(5) पासवर्ड में कुछ नंबर (Number) ( 1 , 2 , 3 , 4 ,.......) का भी प्रयोग करें ।
इस प्रकार इन सभी कैरेक्टर और नंबर को मिला के बनाये गए पासवर्ड कुछ इस प्रकार के होते है ( Sv@$14D# , 74&$Acr ) । इस तरह के पासवर्ड का अनुमान लगाना बेहद कठिन होता है , जिसके कारण इन पासवर्ड को सुरक्षित पासवर्ड माना जाता है ।
अगर आप एक सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग कर रहे हैं , तो हो सकता है की आप अपना पासवर्ड भूल जाएँ , लेकिन इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं होती है ।
क्योकि यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप जहाँ पासवर्ड का उपयोग कर रहे हैं वही पर आपको एक फॉरगेट पासवर्ड (Forgot Password) का आप्शन दिखेगा जिसका उपयोग करके आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं ।
फॉरगेट पासवर्ड (Forgot Password) का उपयोग करने पर आपकी पहचान करने के लिए आपके उस अकाउंट में पंजीकृत (Registered) मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाता है जिसको Verify करके आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं ।