Home. > Education: > Share Market In Hindi
दोस्तों , आज का हमारा यह ब्लॉग पोस्ट शेयर मार्केट के विषय में आपको जानकारी देने के लिए है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की शेयर मार्केट क्या है (share market kya hai) और यह आज के समय में इतना प्रचलित क्यों है।
जैसा की आप देख सकते हैं की शेयर मार्केट में पहला शब्द है शेयर जिसका हिंदी अर्थ होता है हिस्सेदारी अर्थात शेयर मार्केट एक ऐसा बाज़ार है जहाँ किसी कंपनी में लगाये जा रहे कुल पैसे में हिस्सेदारियाँ खरीदने और बेचने का कम होता है।
यह बाज़ार भी विल्कूल दुसरे बाज़ार की तरह ही होता है , जहाँ शेयर खरीदने और बेचने वाले एक दुसरे से मोल भाव करते हैं और कंपनीज के शेयर को खरीदते और बेचते हैं।
शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हम इसे इस प्रकार से समझते हैं। की अगर किसी कंपनी को अपना बिजनस बढ़ाना होता है तो उसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता होती जिसके जिसके लिए कंपनियाँ शेयर बाज़ार में अपनी कंपनी में आम लोगों से पैसा लगवाती है।
जिससे की कंपनी में पैसा लगाने वाले व्यक्ति को कंपनी को होने वाले लाभ और हानि में हिस्सेदारी मिल जाती है और कंपनी को अपना बिजनस बढाने के लिए पैसा मिल जाता है। बाद में यदि कंपनी को उस नए बिजनस से फायदा होता है तो उस फायदे का उतना हिस्सा जितना की की किसी आम व्यक्ती ने उस कंपनी में लगाया था उसे मिल जाता जाता है।
जैसे हम लोग देखते हैं की किसी सब्जी मंडी में लोग सामान का मोल भाव करके सामान खरीदते हैं और बेचते हैं , शेयर बाज़ार में उस प्रकार से खरीद - विक्री बही की जा सकती है , क्योंकि यहाँ खरीद और विक्री की संख्या बहोत ज्यादा होती है।
इस लिए कम्पनीयों के शेयर की की खरीद विक्री के लिए शेयर मंडियाँ होती हैं , जो की इस पूरी प्रक्रिया को सरल बना देती हैं , शेयर मंडियाँ इस कार्य के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से कुछ महत्वपूर्ण नियम और शर्तों के आधार पे काम को आसान बना देती हैं ।
वर्तमान समय में शयरों की खरीद और विक्री के लिए दो शेयर मंडियाँ मौजूद हैं -
शेयर मार्केट किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शेयर मार्केट से ही देश के बड़े - बड़े उद्योग धन्धों को जितनी पूँजी की आवश्यकता होती है वह मिलती और ये बड़े बड़े उद्योग ही देश की अर्थ व्यवस्था का संतुलन बनाये रखते हैं।
आज के समय में लोग इन बड़े - बड़े उद्योगों में निवेश करते हैं , और जब कंपनी को फायदा होता है तो इन लोगो को भी उसका लाभ मिलता है , आज के समय में ट्रेडिंग एप्प (Trading App) का इसमें बहोत ही ज्यादा योगदान है।
सही रिसर्च के बिना शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए , ये निवेशकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। किसी भी कंपनी में निवेश करने के लिए सबसे पहले उस कंपनी के ऊपर उसके वार्षिक लेन - देन , लाभ - हानि की जानकारी रखना बेहद आवश्यक होता है।