Home. > Education: > 12th Ke Baad Kya Kare
दोस्तों , आज का हमारा यह ब्लॉग पोस्ट 12th की पढाई कर चुके उन विद्यार्थियों के लिए है , जो सोच रहे हैं की वे अब 12th ke baad kya kare , 12 ke baad kya kare या 12 के बाद क्या करना चाहिए इत्यादि।
दोस्तों , आज अगर आप लोग ये ब्लॉग पढ़ रहे हैं तो इसका अर्थ ये हो सकता है की आप ने 12th की पढाई कर ली है , और आगे की पढाई कैसे करें किस क्षेत्र की पढाई करे जो आपके लिए उपयोगी हो इस विषय में विचार कर रहे हैं , तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है।
क्योंकि आज हम आपको इन्हीं सब विषयों के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे - 12 ke baad government job , 12th ke baad kya kare science stdudent और 12th ke baad kya kare arts student इत्यादि के विषय में।
अक्सर देखा गया है की विद्यार्थी जो 12th की पढाई कर लेते हैं , वे आगे किस क्षेत्र की पढाई करनी है , कौन सा कोर्स करना है , आगे किस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना है , इन सब विषयों को लेकर बहोत परेशान रहते हैं।
इसका एक कारण शायद यह भी हो सकता है की विद्यार्थियों को 12th के बाद होने वाले कोर्स और उन कोर्सेज़ के आधार पर मिलने वाली नौकरियों के विषय में पर्याप्त जानकारी ना हो और इसीलिए शायद वे भ्रमित रहते हैं , और सही विषय का चयन नहीं का पाते हैं।
आज हम प्रयास करेंगे की विद्यार्थियों के मन में आने वाली इन सभी आसंकाओं को दूर करें और उन्हें एक सही जानकारी प्रदान करें।
आज के समय में विज्ञान वर्ग (Science) से 12th करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है। आज के विद्यार्थी गणित और विज्ञान जैसे विषयों में जिसे पहले बेहद कठिन विषय माना जाता, उसमे खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
इसका एक कारण ये भी हो सकता है , की आज के समय में इन विषयों से पढाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर अधिक हैं। साथ ही साथ बहोत से नए - नए कोर्स भी उपलब्ध हैं।
इस वजह से 12th में साइंस से पढाई करने वाले विद्यार्थी सोचते हैं की वे किस कोर्स का चयन करें जो उनके लिए उपयोगी हो। आईये हम ऐसे विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कुछ प्रमुख कोर्स के विषय में बताते हैं।
साइंस से 12th करने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे बेहतरीन कोर्स निम्नलिखित हैं -
B.E. - Bachelor of Engineering
B.Tech. - Bachelor of Technology
M.B.B.S. - Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery
B.Sc. - Bachelor of Science
B.Pharm. - Bachelor of Pharmacy
B.H.M.S - Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery
B Arch. - Bachelor of Architecture
B.C.A - Bachelor of Computer Applications
B.B.A - Bachelor of Business Administration
L.L.B - Bachelor of Legislative Law
अभी उपर जितने भी कोर्स के नाम हमने बताये 12th की पढाई विज्ञान से करने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे उपयोगी हैं। आपको इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए इनसे सम्बंधित विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं जिसके बाद आपको इन कोर्स में प्रवेश ,इल जायेगा।
आज भी हमारे समाज में एक ऐसी विचारधारा के लोग हैं , जो ये मानते हैं की 12th की पढाई आर्ट्स से करने वाले विद्यार्थियों के पास रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध नहीं होते हैं।
परन्तु , ये बात विल्कुल गलत है , आज के समय में आर्ट्स से 12th करने वाले विद्यार्थियों के पास सबसे ज्यादा रोजगार सरकारी क्षेत्रों में है। जैसे की पुरातत्व विभाग , आर्ट्स प्रोफ़ेसर और पुस्तकालयों में आर्ट्स के विद्यार्थियों की सबसे ज्यादा मांग होती है।इसके अतिरिक्त आर्ट्स से 12th की पढाई करने वाले विद्यार्थी सिविल सर्विसेस की भी तैयारी कर सकते हैं।
आईये अब हम आपको बताते हैं , की Arts से 12th करने वाले विद्यार्थियों के लिए आगे कौन - कौन से कोर्स सबसे ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं।
अक्सर विद्यार्थियों को हमने पूछते हुए देखा है की 12th ke baad kya kare arts wale तो इस वजह से हमने Arts के विद्यार्थियों के लिए कुछ प्रमुख कोर्स के बारे में बता रहे हैं , जो निम्नलिखित है -
दोस्तों , अब हम आपको बताते हैं , की यदि आप 12th की पढाई साइंस से करते हैं , तो आगे चल के इंजीनियरिंग या ग्रेजुएशन करने के बाद आप को कौन - कौन सी जॉब (रोजगार ) मिल सकते हैं।