Home. > Technology: > Upi Kya Hai
दोस्तों , आप ने अक्सर किसी दूकान या मॉल या अन्य जगहों पर पेमेंट के लिए UPI का उपयोग करते हुए अवश्य देखा या सुना होगा । तो आप के मन में भी ये सवाल आया होगा की UPI क्या है , UPI का उपयोग कैसे करते हैं , UPI ID कैसे बनाते हैं इत्यादि ।
आप के इन्ही सवालों का जवाब आप तक हिंदी में पहुँचाने के लिए हमने यह पोस्ट लिखा है । इस पोस्ट को आप पूरा अवश्य पढ़े , ताकि आपको UPI ka full form और UPI का मतलब क्या होता है , ये सब जानकारियाँ प्राप्त हो सके।
दोस्तों , आप तो जानते ही हैं की 8 नवम्बर 2016 को भारत सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था , और 500 और 2000 के नए नोट जरी किये गए । 1000 के पुराने नोट को बंद कर दिया गया ।
नोटबंदी के दौरान लोगों को बैंको से पैसा निकलने और बैंको में पैसा जमा करने में काफी समस्या हुयी। उस दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब हो गयी थी। इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा UPI पेमेंट सिस्टम की गयी।
UPI के माध्यम से आप घर बैठे ही एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते में सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI के माध्यम से पेमेंट बेहद तेज गति से होता है , और UPI पेमेंट एक सुरक्षित माध्यम भी है ।
UPI की शुरुआत से पहले ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमारे पास सिर्फ इन्टरनेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ही हुवा करते थे। इन्टरनेट बैंकिंग (NEFT) के माध्यम से किसी खाते में पैसा भेजने के लिए हमें उस खाते के खता धारक का नाम , खाता नंबर , बैंक का IFSC कोड इत्यादी जानकारियों की आवश्यकता होती थी।
परन्तु , UPI के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ उस बैंक खाते से जुड़े UPI ID की ही आवश्यकता होती है । एक बैंक खाते से अधिकतम 4 UPI आईडी को जोड़ा जा सकता है । आप किसी भी UPI आईडी का उपयोग करके पैसे की लेन - देन कर सकते हैं ।
UPI के माध्यम से पेमेंट करने के लिए आपको जिस भी व्यक्ति को पेमेंट करना होता है उसके बैंक से जुड़े UPI id को अपने मोबाइल में इंस्टाल UPI की सेवा देने वाले एप्प में दर्ज करना होता है फिर आपको भुगतान की राशी बतानी होती है और अंत में आपको अपने UPI ID का UPI पिन दर्ज करना होता है ।
UPI पिन दर्ज करते ही आपके खाते से भुगतान राशी सीधे उस व्यक्ति के खाते में तत्काल पहुँच जाता है ।
UPI का फुल फॉर्म - Unified Payments Interface
हिंदी में UPI के फुल फॉर्म को एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है।
भारत सरकार ने NPCI (National Payments Corporation of India) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और RBI (Reserve Bank of India) भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिल कर UPI को लॉन्च किया। UPI को लॉन्च करने में NPCI का अहम् योगदान रहा है । NPCI ने ही UPI को विकसित किया है।
NPCI (National Payments Corporation of India) भारत सरकार की एक ऐसी संस्था है जो , एक बैंक से दुसरे बैंक में होने वाले भुगतान को मैनेज करती है । आज आप किसी भी बैंक के ATM से अपने किसी भी बैंक के ATM कार्ड का उपयोग कर के पैसा निकल सकते हैं। इस प्रकार के पैसों की लेन - देन को NPCI द्वारा ही मैनेज किया जाता है।