Home   >   Technology   >   Youtube Ka Malik Kaun Hai

Youtube का मालिक कौन है

youtube ka malik kaun hai
Youtube

Youtube क्या है

Youtube एक विशाल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है , यहाँ आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते है जिसे वर्ल्ड वाइड कहीं से भी free में देखा जा सकता है । आज के समय में Youtube ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने का एक अच्छा माध्यम बना चूका है ।

Youtube को किसने बनाया

वर्तमान समय में Youtube का मालिक Google है । परन्तु Youtube को बनाने का पुरा श्रेय , Paypal के तीन कर्मचारीयों चाड हर्ले (Chad Hurley) , स्टीव चैन (Steve Chen) और जावेद करीम (Jawed Karim) को जाता है । इन्होने 4 फरवरी 2005 में youtube को बनाया था ।

Youtube का मुख्यालय कहाँ है

youtube का मुख्यालय कैलिफोर्निया के San Bruno में स्थित है । 7 मई 2008 को Youtube को भारत में लॉन्च किया गया ।

Youtube पर अपलोड किया गया पहला विडियो

Youtube के पहले youtuber खुद इसके फाउंडर जावेद करीम थे इन्होने ने ही youtube पर पहला विडियो अपलोड किया था यह विडियो 18 सेकेण्ड का था जिसका टाइटल था "Me at the zoo" जिसे आज भी youtube पर देखा जा सकता है ।

Youtube पैसा कैसे कमाता है

2006 में गूगल ने youtube को 1.65 मिलियन डॉलर में खरीद लिया । वर्तमान समय में youtube के आय के स्रोत कुछ इस प्रकार

  • Google adsence के ad को दिखाकर

  • Youtube के कुछ विडियो के लिए पैसे देने पड़ते है

  • Youtube प्रिमियम की सदस्यता के लिए youtube पैसे लेता है
  • You can share this post!

  • comments