दोस्तों , आज का हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के विषय में जानकारी देने के लिए है , आज हम आपको बताएँगे की credit card kya hota hai , credit card ke fayde और what is credit card in hindi इत्यादि के विषय में।
आप लोगों में बहोत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें नहीं पता होगा की क्रेडिट कार्ड क्या होता है , और क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या होते हैं। क्योंकि क्रेडिट कार्ड हर किसी के पास नहीं होता है। क्रेडिट कार्ड भी आपके डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड ) जैसा ही होता है । परन्तु , क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा कुछ ख़ास प्रकार के व्यक्तियों को दी जाने वाली सेवा है।
आईये , समझते हैं क्रेडिट कार्ड क्या है और लोग इसका कैसे उपयोग करते हैं । क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा खाताधारकों को दिया जाने वाला कर्ज होता है। जिसकी एक तय सीमा होती है , कार्डधारक उसका खर्च कर सकता है।
बैंको द्वारा कार्डधारकों को कार्ड प्रदान करते वक्त ही , कार्ड के नियम और शर्तों को बता दिया जाता है। की वे इस कार्ड के अंतर्गत दिये जाने वाले कर्ज का कितना हिस्सा खरीददारी पे और कितना हिस्सा नगद निकासी के लिए उपयोग कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कार्ड का उपयोग करके आप जितना पैसा भी कर्ज के तौर पे खर्च करते है , उसे क्रेडिट कार्ड प्रदाता बैंक में एक निर्धारित समय में माह के अंत में जमा करना होता है। अन्यथा कार्डधारकों पे जुर्माने के तौर पे अधिक पैसा देना पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा बनाया जाता है। क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति का नहीं बन बनाया जाता है , क्योंकि इसके कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिसके अनुसार क्रेडिट कार्ड सिर्फ उन व्यक्तियों का ही बनाया जाता है जिसके कुछ निश्चित आय के स्रोत हों। जैसे -
जिनकी कोई सरकारी नौकरी हो या वह व्यक्ति किसी प्राईवेट कंपनी में काम करता हो या फिर उस व्यक्ति का कोई निजी व्यवसाय हो जिससे की उसे मासिक इनकम होती हो इत्यादि।
ऐसे व्यक्तियों को अपने मासिक वेतन से होने वाली आय का विवरण अपने बैंक अकाउंट से निकाल कर क्रेडिट कार्ड प्रदाता को देना होता है। साथ ही साथ अपने पहचान के पहचान पत्र (जैसे - आधार कार्ड , वोटर आईडी , पैन कार्ड इत्यादि) भी देना होता है।
बैंक जो आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता हैं वह आपके सैलरी स्लिप (आय के विवरण) को देख कर आपकी आय के आधार पे ही आपके क्रेडिट कार्ड से कर्ज प्राप्त करने की सीमा तय करते हैं।
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का एक प्रोसेस होता है , जिसके बाद ही आपको बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
बहोत से लोग जिन्होंने जल्द ही क्रेडिट कार्ड प्राप्त किया है वे इस सोच में पड़े रहते हैं , की आखिर वे अपने credit card se paise kaise nikale या credit card se cash kaise nikale इत्यादि।
दोस्तों , यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो आप बेहद आसानी से नगद पैसे निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से भी भी पैसे विल्कुल उसी तरह से निकलता है , जैसे आप आपने डेबिट कार्ड (एटीएम) से निकालते हैं।
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकासी के लिए आप इसे किसी एटीएम मशीन में लगा के अपने पिन का उपयोग करके अपनी आवश्यकता अनुसार पैसा निकाल सकता हैं। परन्तु क्रेडिट कार्ड से आप अधिकतम कितना पैसा निकाल सकते हैं , इसकी एक निश्चित सीमा होती है , जो की क्रेडिट कार्ड प्रदाता द्वारा तय की जाती है।
क्रेडिट कार्ड का पैसा भुगतान करते समय आपको उन पैसों का भी भुगतान करना होता है जिसे आपने नगद निकाला है।
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो , आपको इसके बहोत से फायदे मिलते हैं। जब आप किसी शापिंग मॉल या किसी ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट से कोई सामान खरीदते हैं और भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं , तो शोपिंग वेबसाइट और कुछ - कुछ शोपिंग मॉल में आपको सामानों पे छुट मिलती है।
साथ ही साथ बैंक भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको रिवार्ड देते हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप बिजली का बिल , पेट्रोल पम्प , यात्रा में , और फ्लाईट के टिकट बुक करने में कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बहोत उपयोगी होता है , जिन्हें महीने के अंत में सैलरी मिलती है या अपना भुगतान प्राप्त होता है। ऐसे लोग पुरे महीने अपना सारा खर्च क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं । जब माह के अंत में उन्हें पैसा मिलता है तो वे क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर देते हैं।