The full form of EMI is Equated Monthly Installment.
ईएमआई का फुल फॉर्म इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट है।
EMI का फुल फॉर्म Equated Monthly Installment होता है। हिंदी में ईएमआई (EMI) का फुल फॉर्म इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट होता है। जिसका हिंदी अर्थ समान मासिक किस्त होता है।
जब आप कोई सामान लोन (कर्ज) पर लेते है जैसे - कार लोन , व्यवसायिक लोन या व्यक्तिगत लोन तो उस लोन को हमे कुछ छोटी - छोटी किस्तों में एक निश्चित समय सीमा के दौरान चुकाना होता है , इसे ही EMI (ईएमआई) कहते हैं।
EMI के विषय में जनने के लिए लोगों द्वारा EMI full form , emi ka full form , emi ki full form , emi ka full form kya hai और EMI क्या है , इत्यादि के विषय में पूछा जाता है , जिसे आज हमने इस ब्लॉग में बताने का प्रयास किया है।