The full form of RAM is Random Access Memory.
रैम का फुल फॉर्म रैंडम एक्सेस मेमोरी है।
RAM का फुल फॉर्म Random Access Memory है। हिंदी में रैम का फुल फॉर्म रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है। RAM कम्पुटर का एक बेहद महत्वपूर्ण हार्डवेयर पार्ट होता है।
RAM एक अस्थिर मेमोरी होती है , जिसमे स्टोर होने वाला डाटा सिर्फ तब तक ही स्टोर रहता है जब तक की कंप्यूटर ऑन रहता है।
कंप्यूटर को चलाते समय हम जिस भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे होते हैं सिर्फ उससे जुड़े ऐसे डाटा को ही ram स्टोर करता है जो कंप्यूटर प्रोसेसर को कार्य करने किये आवश्यक होता है।
बहोत से प्रतियोगी परीक्षाओं में ram से जुड़े प्रश्नों को पूछा जाता है । जिसमे सबसे महत्वपूर्ण होता है , RAM ka full form , ram full form , ram ki full form , ram ka full form kya hai , ram ka full form kya hota hai और ram kya hai इत्यादि।